1. 5 सितंबर राष्ट्रीय शिक्षक दिवसlWeekly Current Affairs
5 सितंबर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जोकि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मैं मनाया जाता है ।
प्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 77 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया था ।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था एवं वह एक महान दार्शनिक, विद्वान एवं अध्यापक थे ।
अंतर्राष्ट्रीय अध्यापक दिवस 5 अक्टूबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।
2. हिमालय दिवस
9 सितंबर 2015 से प्रतिवर्ष इस दिन को हिमालय दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इस वर्ष 9 हिमालयन राज्यों एवं उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली तथा हरियाणा मैं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
इस वर्ष हिमालय दिवस की मुख्य थीम यह है यदि हिमालय को सुरक्षित रखना है तो के निवासियों के अधिकारों को खेत रखना होगा l
3. प्रमुख खबरें
1. भारत ने ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स 2021 में 191 देशों में 132 वां स्थान प्राप्त किया है ।
2. यूनाइटेड किंगडम एवं विश्व इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन । उनके पार्थिव शरीर का 10 दिन के पश्चात अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
3. महारानी एलिजाबेथ के पुत्र प्रिंस चार्ल्स तृतीय बने यूनाइटेड किंगडम के नए महाराज ।
4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो नए कार्यक्रमों प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय मित्र अभियान का शुभारंभ किया ।
5. ज्यूरिक डायमंड लीग 2022 जीतने वाले नीरज चोपड़ा बने प्रथम भारतीय । इससे पहले नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं ।
6. एसबीआई ने जीडीपी ग्रोथ फोरकास्ट को वित्त वर्ष 2023 के लिए 6.8% किया प्रोग्राम ।
7. यमुना कुमार चौबे को एनएचपीसी का नया चेयरमैन एवं डायरेक्टर बनाया गया ।
8. अपेक्षा फर्नांडीस विश्व जूनियर तैराक चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला बनी ।
9. केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भारत की पहली लिक्विफाइड नेचुरल गैस से चलने वाली ट्रक का शुभारंभ पुणे में किया ।
10. एग्रीकल्चर एंड प्रोसैस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मणिपुर के पाइनएप्पल को दुबई में निर्यात करने के लिए के स्टोर का शुभारंभ किया ।
11. अनिच्छा बियानी ने मलेशियन एज ग्रुप रैपिड चेस चैंपियनशिप कुआलालंपुर में गोल्ड मेडल जीता ।
12. 64वें रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 की घोषणा
-सोथियारा चिम देश कंबोडिया को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में
-वेरनाडेट मेड्रिड देश फिलीपींस को बाल सुरक्षा के क्षेत्र में
-तदाशि हट्टोरी देश जापान को चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने के लिए
-गैरी बेंचे देश इंडोनेशिया को मेरिन प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जंग के लिए
13. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथी स्वास्थ्य समिट का आयोजन दुबई में संपन्न हुआ ।
14. लीज ट्रूस ब्रिटेन की 56 वी प्रधानमंत्री चुनी गई उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़कर यह पद हासिल किया ।
15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14500 स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया अर्थात पीएम श्री योजना के तहत उन्नत बनाने की घोषणा की ।
16. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने की घोषणा ।
17. भारत और यूनाइटेड किंगडम ने 26 देशों के लिए काउंटर रेनसमवेयर अभ्यास किया ।
पाठकों के लिए-
नमस्कार साथियों अब से हमारी वेबसाइट पर प्रत्येक सप्ताह के रविवार को सप्ताहिक करंट अफेयर को सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, इसी प्रकार आने वाले समय में इन करंट अफेयर्स पर डीटेल्ड वीडियो भी हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी लिंक हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी ।
-आप सभी का धन्यवाद test mock current affairs for upsc daily current old current affairs https://rajeducation.in/current-affairs-of-today-01-march-2022-in-pdf/