Rajasthan Jan Suchna Portal 2022 Link: जन सूचना पोर्टल राजस्थान

Rajasthan Jan suchna Portal 2022 :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 13 सितम्बर 2019 को यह पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य आम जन नागरिकों के समक्ष सभी सरकारी सूचनाओं और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस पोर्टल की मदद से वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित की जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। राजस्थान जन सूचना पोर्टल सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (2) को क्रियान्वित करता है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Jan suchna Portal 2022 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः जन सूचना पोर्टल राजस्थान में उपलब्ध सभी जानकारियों का लाभ लेने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Rajasthan Jan suchna Portal 2022

राजस्थान जन सूचना पोर्टल यह एक वेब पोर्टल है जिसमें सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं सेवाओं को एकत्रित किया गया है। इस पोर्टल की मदद से राजस्थान राज्य के निवासी सरकार के द्वारा संचालित की गयी विभिन्न तरह की योजनाओं की जानकारी को प्राप्त करने का मौका मिलेगा। यह पोर्टल सभी सेवाओं को आमजन नागरिकों तक पहुंचाने का एक विशेष मंच है। Rajasthan Jan suchna Portal 2022 आम जन नागरिकों को अधिक सहूलियत देकर योजनाओं से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करने की सुविधा देता है।

इस पोर्टल में 115 विभागों की 260 स्कीम और 562 स्कीमों की जानकारी उपलब्ध है। वर्ष 2019 में सीएम गहलोत जी के द्वारा यह पोर्टल लॉन्च किया गया है। सरकारी योजनाओं से संबंधी सेवाओं को आसान और बेहतर बनाने के लिए यह पोर्टल विकसित किया गया है।

PM Kisan Ekyc Kaise Kare | पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करें | 2022

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

योजना का नामराजस्थान जन सूचना पोर्टल
पोर्टल लॉन्च तिथि13 सितम्बर 2019
वर्ष2022
पोर्टल लॉन्च किया गयामुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी
विभागराजस्थान सरकार
पोर्टल में योजना उपलब्धसभी सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jan Suchna Portal 2022

राजस्थान जन सूचना पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है राजस्थान राज्य के सभी नागरिकों तक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी को सुगमता से उपलब्ध करवाना। इस पोर्टल के माध्यम से आमजन नागरिकों तक केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान किया जायेगा। सहायता एजेंसियों विभागों द्वारा उल्लिखित भूगोल शास्त्र से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी पोर्टल के तहत दी जाएगी। यह सूचनाओं को लोगो तक ट्रांसफर करने में सहयोग करेगा। Rajasthan Jan Suchna Portal 2022 के अंतर्गत राजस्थान राज्य के नागरिकों को किसी भी योजना की जानकारी को प्राप्त करने के लिए पोर्टल में विजिट करना होगा। सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल की विशेषताएं

  • Rajasthan Jan suchna Portal में आमजन नागरिकों को अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु इसमें 115 विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं को उपलब्ध किया गया है।
  • जन सूचना पोर्टल में 260 स्कीम उपलब्ध है।
  • साथ ही 562 स्कीम से जुड़ी सूचनाओं को इस पोर्टल में आमजन नागरिकों को सुविधा प्रदान करने हेतु उपलब्ध किया गया है।
  • सुगमता से सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की गयी है।
  • किसी भी तरह की समस्या के लिए जन सूचना पोर्टल राजस्थान में शिकायत करने की सुविधा को भी उपलब्ध किया गया है।
  • राज्य के नागरिकों को पोर्टल के अंतर्गत किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
  • ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की सभी जानकारियां पोर्टल में उपलब्ध है।

Rajasthan Jan Suchna Portal में शामिल विभाग

जनसूचना पोर्टल राजस्थान में राज्य के 115 विभागों को शामिल किया गया है जिसमें से नीचे कुछ महत्वपूर्ण विभागों के नाम दिए गए है।

  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • राजस्व विभाग
  • प्रशासनिक सूचना विभाग

जन सूचना पोर्टल में शामिल योजनाएं /सेवाएं (Rajasthan Jan Suchna Portal 2022 Link )

सरकार के माध्यम से जनसूचना पोर्टल में विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं सेवाओं को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

क्र संख्याजन सूचना पोर्टल में मौजूद योजनाओं की जानकारीलिंक
1सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थीयहाँ क्लिक करे 
2एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी)यहाँ क्लिक करे 
3मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजनायहाँ क्लिक करे 
4महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक यहाँ क्लिक करे 
5ई-पंचायतयहाँ क्लिक करे 
6सूचना का अधिकारयहाँ क्लिक करे 
7राजस्थान किसान कर्ज माफीयहाँ क्लिक करे 
8आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा यहाँ क्लिक करे 
9न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचनायहाँ क्लिक करे 
10शाला दर्पणयहाँ क्लिक करे 
11सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)यहाँ क्लिक करे 
12अल्पकालीन फसली ऋण 2019यहाँ क्लिक करे 
13विशेष योग्यजनों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
14छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करे 
15श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
16पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
17State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)यहाँ क्लिक करे 
18ई-मित्र कियोस्कों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
19गिरदावरी की नकल –यहाँ क्लिक करे 
20खनन और डी एम एफ टीयहाँ क्लिक करे 
21Forest Right Act (FRA), Community Forest Rightsयहाँ क्लिक करे
22बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारीयहाँ क्लिक करे 
23पीएम किसान सम्मान निधि योजना यहाँ क्लिक करे 
24विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थानयहाँ क्लिक करे 
25राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी)यहाँ क्लिक करे 
26Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)यहाँ क्लिक करे 
27संपर्क यहाँ क्लिक करे 
28राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणालीयहाँ क्लिक करे 
29रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति )यहाँ क्लिक करे 
30राजस्थान पुलिसयहाँ क्लिक करे 
31प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभागयहाँ क्लिक करे 
32नगरीय विकास एवं आवासन विभागयहाँ क्लिक करे 
33ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशनयहाँ क्लिक करे 
34बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
35सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव)यहाँ क्लिक करे 
36रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
37कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
38विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
39पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
40राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
41पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
42सड़क काटने की अनुमति आवेदनयहाँ क्लिक करे 
43एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
44सड़क काटने की अनुमति आवेदनयहाँ क्लिक करे 
45साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनयहाँ क्लिक करे 
46राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगमयहाँ क्लिक करे 
47ई-मित्र प्लसयहाँ क्लिक करे 
48सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्टयहाँ क्लिक करे 
49निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ यहाँ क्लिक करे 
50जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग -GSTयहाँ क्लिक करे 
51समेकित बाल विकास सेवाएँयहाँ क्लिक करे 
52ई-वे बिलयहाँ क्लिक करे 
53मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थानयहाँ क्लिक करे 
54राजस्थान कर बोर्डयहाँ क्लिक करे 
55पशुपालनयहाँ क्लिक करे 
56स्वायत शासन विभागयहाँ क्लिक करे 
57कृषि विभागयहाँ क्लिक करे 
58उद्यान विभागयहाँ क्लिक करे 
59राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभागयहाँ क्लिक करे 
60गोपालन विभागयहाँ क्लिक करे 
61राज्य राजस्व आसूचना निदेशालययहाँ क्लिक करे 
62आबकारी विभागयहाँ क्लिक करे 
63उच्च और तकनीकी शिक्षायहाँ क्लिक करे 
64जनजाति क्षेत्रीय विकासयहाँ क्लिक करे 
65राज्य लोक उपापन पोर्टलयहाँ क्लिक करे 
67Cowin-Check Your Nearest Vaccination Center And Slots Availabilityयहाँ क्लिक करे
68कोविड-19 – COVID-19 यहाँ क्लिक करें
69मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करे 
70मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करे 
71देवस्थान विभागयहाँ क्लिक करे 
72आयुर्वेद निदेशालययहाँ क्लिक करे 
73कोष एवं लेखा विभागयहाँ क्लिक करे 
74गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणालीयहाँ क्लिक करे
75केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाएयहाँ क्लिक करे
76सामाजिक न्याय छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करे 
77Departmental Scheme of Home Guards Departmentयहाँ क्लिक करे
78लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्रयहाँ क्लिक करे
79Rajasthan Staff Selection Boardयहाँ क्लिक करे
80Weavers Registration Application Information यहाँ क्लिक करे
81Senior Citizen Pilgrimage Scheme (वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना)यहाँ क्लिक करे
82Rajasthan Public Service Commissionयहाँ क्लिक करे

जन सूचना पोर्टल में शिकायत दर्ज ऐसे करें

  • शिकायत दर्ज करने के लिए जनसूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में File a Complaint के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • नए पेज में शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अगले पेज में रजिस्टर ग्रीवेंस के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • शिकायत दर्ज करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प में क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद शिकायतकर्ता का नाम ,शिकायत विवरण ,दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से जनसूचना पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
शिकायत स्टेटस ऐसे चेक करें
  • जन सूचना पोर्टल में दर्ज की गयी शिकायत स्टेटस चेक करने के लिए jansoochna.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में file a complaint के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • नए पेज में शिकायत की स्थिति देखे के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए Grievance Id / Mobile No. में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
  • इसके बाद दी गयी जानकारी को दर्ज करके और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद view status के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से जनसूचना पोर्टल में दर्ज की गयी शिकायत की आप स्टेटस प्रक्रिया को चेक कर सकते है।

पोर्टल में योजना के लाभार्थियों की जानकारी को ऐसे चेक करें

  • Rajasthan Jan Suchna Portal में योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी के लिए jansoochna.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में योजनाओं के लाभार्थी के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब नए टैब में आपको सभी स्कीम से जुड़ी लिस्ट दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में आप जिसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है उस स्कीम के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब स्कीम से संबंधित लाभार्थियों की जानकारी को आप चेक कर सकते है।
DOWNLOAD MOBILE APPLICATION
  • जनसूचना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए अपने फोन में मौजूद प्ले स्टोर ऍप को ओपन करें।
  • ऍप ओपन करने के बाद सर्च ऑप्शन में Jansuchna mobile application लिखकर सर्च करें।
  • नए पेज ऍप खुलकर आएगा।
  • ऍप डाउनलोड करने के लिए इंस्टाल के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब यह एप्लीकेशन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप सभी योजनाओं एवं सेवाओं से जुड़ी जानकारी को चेक कर सकते है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Jan Suchna Portal कब लॉन्च किया गया ?

वर्ष 2019 में 13 सितंबर को राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Jansuchna Portal को लॉन्च किया गया है।जनसूचना पोर्टल क्या है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा विकसित किया गया यह एक वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य की जनता को विभिन्न विभागों से संबंधी सेवाएं एवं जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। इस पोर्टल की मदद से सभी नागरिकों को समय से योजनाओं से संबंधी जानकारी लेने का लाभ प्राप्त होता है।Jansuchna Portal में कितने विभागों की सेवाएं उपलब्ध की गयी है ?

115 विभागों की सेवाओं को जनसूचना पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

जनसूचना पोर्टल के अंतर्गत राजस्थान राज्य के नागरिकों को क्या सुविधाएँ प्राप्त होंगी ?

राजस्थान राज्य के नागरिकों को जनसूचना पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अब कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं से संबंधी जानकारी को एक ही जगह उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।जन सूचना पोर्टल में कितनी योजनाओं से संबंधी जानकारी उपलब्ध की गयी है ?

मौजूदा समय में पोर्टल में 562 योजनाओं से संबंधी जानकारी उपलब्ध है।

जनसूचना पोर्टल राजस्थान से संबंधित जानकारी को हमारे इस लेख में विस्तार रूप से साझा किया गया है। यदि आपको पोर्टल में मौजूद सेवाओं के लिए किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्याओं से संबंधित समाधान प्राप्त कर सकते है।

Help Desk
Toll Free Number : 18001806127
Email Id: jansoochna@rajasthan.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *