Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण प्रक्रिया

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 31 मई 2022 तक पंजीकरण करवा सकते है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज यानि 7 मई तक निर्धारित की थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा।

सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी योजना से जुडे़। जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2022

चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) एवं परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2022

हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी योजना से जुडे़ जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2022

योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में बिना किसी खर्च के 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री मिल रहा हैं। योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को अलग अलग बीमारियों के उपचार के लिए 1633 पैकेजेज और प्रोसिजर उपलब्ध हैं। योजना से अब तक 783 निजी और 805 सरकारी अस्पताल जुड़ चुके है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011, प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी, लघु और सीमान्त किसान और कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले सभी परिवारों का बीमा प्रीमियम भी सरकार ही वहन करेगी। वहीं राज्य के अन्य सभी परिवार 850 रुपए की प्रीमियम राशि देकर नजदीकी ई-मित्र पर या अपनी एसएसओ आइडी के माध्यम से स्वयं पंजीकरण कर योजना से जुड़ सकते हैं।

Table Of Contents
  1. Summary of Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022
  2. योजना के अंतर्गत शामिल किए गए 18 नए पैकेज
  3. अस्पतालों को प्रदान की जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में की जाएगी वृद्धि
  4. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  5. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
  6. जिलावार पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022

Rajasthan मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के अंतर्गत राजस्थान के सभी परिवार 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ चुने हुए प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पतालों में ले सकते है। इस योजना लिए आवेदन 31 मई 2022 (Extended) तक किये जा सकते है| इसके बाद अगले 3 महीनों तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा| चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं है| रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

Summary of Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022

योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan)
उद्देश्यहर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना
वर्ष2022-23
लाभार्थीराजस्थान निवासी
योजना का लाभ10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ और उद्देश्य

  • राज्य के सभी सरकारी और सूचि में दिए गए प्राइवेट अस्पताल में 10 लाख रूपये तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा।
  • इस योजना के अंतर्गत बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्‍ध है।
  • अस्पताल में भरते के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा / व्यय इस बीमा अंदर cover किया जायेगा।
  • जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पा रहे है उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है।
  • राजिस्ट्रेनन शिविर ग्राम पंचायत के साथ-साथ गांव स्तर व शहरों में वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है।
  • इस योजना के लिए पंजीकरण किसी भी ई-मित्र पर नि:शुल्क करवाया जा सकता है और इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी|
  • लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन अच्छी बात ये है की इनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रीमियम

पात्र परिवारों को बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी इसके बाद ही वो इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है| लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों का प्रीमियम राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा| परन्तु उन्हें इस योजना के लिए पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद ही वो सभी 5 लाख रूपये तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पा सकते है।

Rajasthan Jan Suchna Portal 2022 Link: जन सूचना पोर्टल राजस्थान

PM Kisan Ekyc Kaise Kare | PM Kisan ekyc mobile se kaise kare 

क्या सरकारी कर्मचारी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022 का लाभ ले सकते है?

नहीं, राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है| उनके लिए प्रदेश सरकार जल्दी ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करने की तैयारी चल रही है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड – Aadhar Card
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof – Domicile)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
  • राशन कार्ड

योजना के अंतर्गत शामिल किए गए 18 नए पैकेज

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को ₹500000 तक का कैशलैस ट्रीटमेंट मोहिया करवाया जाता है। सरकार द्वारा अब इस योजना के अंतर्गत 18 नए पैकेज जोड़ने का निर्णय लिया गया है। जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट, एंजियोग्राफी, पेट का स्कैन, हीमोडायलिसिस के लिए आर्यथ्रोपोईटिन इंजेक्शन, एंजियोग्राफी आदि शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अब पैकेज की संख्या 1597 हो गई है। अस्पतालों की मांग पर 210 पैकेजे के रेट में बढ़ोतरी करने पर भी विचार किया जा रहा है।

यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत आवेदन करवाना होगा।

अस्पतालों को प्रदान की जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में की जाएगी वृद्धि

राजस्थान सरकार द्वारा 3 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए अस्पतालों को प्रदान की जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में वृद्धि करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा योजना के अंतर्गत कुछ नए स्वास्थ्य पैकेज भी जोड़ें गए हैं। सरकार के इस फैसले से राज्य के बड़े और नए निजी अस्पताल भी इस योजना से जुड़ सकेंगे। लाभार्थियों द्वारा ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट सर्जरी, एंडोस्कोपी, जनरल सर्जरी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, न्यूरो सर्जरी आदि का इलाज निशुल्क कराया जा सकेगा। प्रतिपूर्ति राशि की वृद्धि करने से राज्य सरकार द्वारा 350 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 471 निजी अस्पताल भी पंजीकृत हैं।

14 नवंबर 2021 से किया जाएगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 14 नवंबर 2021 से स्वास्थ्य शिविर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग का सहयोग भी इन शिविरों में सुनिश्चित किया जाएगा। यह शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर द्वारा प्रदान की गई है। प्रत्येक ब्लॉक में हर सप्ताह में दो से तीन कैंप आयोजित किए जाएंगे।

इन नागरिकों को नहीं करना होगा प्रीमियम का भुगतान

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹850 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। लेकिन राष्ट्रीय खाद सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में आने वाले 1,10,00,000 परिवार, लघु एवं सीमांत किसान के अंतर्गत आने वाले 13 लाख परिवार एवं संविदा कर्मी के 4 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के प्रीमियम के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। वह इस योजना का लाभ निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।  इनके अलावा अन्य परिवारों को ₹850 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना का प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। जिससे कि सभी पात्र नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके।

  • राजस्थान प्रदेश के सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य बीमा पहुंचाने वाला पहला राज्य बना है। यदि आपने इस योजना के अंतर्गत 30 अप्रैल 2021 से पहले पहले पंजीकरण नहीं करवाया तो आपको पंजीकरण करवाने के लिए 3 महीने का इंतजार करना होगा।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 10 अप्रैल 2021 को दोपहर 12:30 बजे से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि और कर्मियों के साथ इस योजना के संबंध में संवाद किया गया। इस संवाद का विभिन्न सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना टोल फ्री नंबर की सुविधा

इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पंजीकरण के दौरान आवेदकों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान द्वारा टोल फ्री नंबर की सुविधा आरंभ की गई है। इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके आवेदक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर 18001806127 है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन सेक्शन में “Click Here” का ऑप्शन मिले गए उस पर क्लिक करें।
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan
  • अब आपको “Redirect to SSO” पर क्लिक करें| यदि आपके पास SSO ID है तो login करे अन्यथा Registration ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • SSO ID के साथ लॉगिन करने के बाद आपको केटेगरी का चयन करना होगा: सिटीजन या उद्योग या गवर्नमेंट एम्पलाई, etc
  • अब आपको पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी और
  • इसके साथ – 2 सभी जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। इसके बाद अपने फॉर्म अच्छे से जाँच ले और submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके एक प्रिंटआउट अवश्य ले। इस तरह आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

  • चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर हो रहे पंजीकरण शिविर में जाना होगा।
  • इसके बाद वहाँ पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म / पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति, इत्यादि जानकारी दर्ज कराए।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ लगये (Attach) करें।
  • भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म + महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पंजीकरण शिविर में जमा करवा दें।
  • इसकी एक receipt जरूर ले और एक reference नंबर भी प्राप्त होगा।
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करा सकते है।

रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फाइंड योर रजिस्ट्रेशन स्टेटस के सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना जनाधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

लाभार्थियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको योजना का विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको योजना के लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
लाभार्थियों से संबंधित जानकारी
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने योजना के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

जिलावार पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची

जिलों के नामडायरेक्ट लिंक
अजमेरयहां क्लिक करें
अलवरयहां क्लिक करें
बांसवाड़ायहां क्लिक करें
बारांयहां क्लिक करें
बाड़मेरयहां क्लिक करें
भरतपुरयहां क्लिक करें
भीलवाड़ायहां क्लिक करें
बीकानेरयहां क्लिक करें
बूंदीयहां क्लिक करें
चित्तौड़गढ़यहां क्लिक करें
चुरूयहां क्लिक करें
दौसायहां क्लिक करें
धौलपुरयहां क्लिक करें
डूंगरपुरयहां क्लिक करें
हनुमानगढ़यहां क्लिक करें
जयपुरयहां क्लिक करें
जैसलमेरयहां क्लिक करें
जालौरयहां क्लिक करें
झालावाड़ायहां क्लिक करें
झंझुनूंयहां क्लिक करें
जोधपुरयहां क्लिक करें
करौलीयहां क्लिक करें
कोटायहां क्लिक करें
नागौरयहां क्लिक करें
पालीयहां क्लिक करें
प्रतापगढ़यहां क्लिक करें
राजसमंदयहां क्लिक करें
सीकरयहां क्लिक करें
सिहौरीयहां क्लिक करें
गंगानगरयहां क्लिक करें
सवाई माधोपुरयहां क्लिक करें
उदयपुरयहां क्लिक करें
टोंकयहां क्लिक करें

संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
संपर्क विवरण
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप संपर्क विवरण देख सकते हैं।

FAQs चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022-2

प्रश्न: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए एंपैनल्ड हॉस्पिटल लिस्ट कहाँ से देखें?

उत्तर: सरकार द्वारा सभी एंपैनल्ड हॉस्पिटल लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा रखी है| आप हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रश्न: राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना 2022 के लिए आवेदन कि अंतिम तारीख किया है?

उत्तर: योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म 31/05/2022 तक जमा करा सकते है।

प्रश्न: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है क्या?

उत्तर: हाँ, इसके संबंध में सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जो इस प्रकार है: 18001806127

प्रश्न: इस स्वास्थ्य योजना के तहत कितने तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा?

उत्तर: राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पांच लाख रूपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है।

प्रश्न: Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan का प्रीमियम कितना है?

उत्तर: पात्र परिवार बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में भरना होगा।

प्रश्न: Chiranjeevi Yojana| मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रीमियम कैसे भरें?

उत्तर: इसका प्रीमियम आप ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकते है।

Please visit मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022 ||  Chiranjeevi Yojana Official website to find more details. If you have any query then ask by leaving a comment below.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *