Weekly Current Affairs September 2022 | 19th to 25th September 2022 | साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 17 सितंबर से 25 सितंबर 2022

Weekly Current Affairs September 2022 :- करंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसलिए, उम्मीदवारों को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करते समय इस पर पूरा ध्यान देना होता है। बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” का एक खंड शामिल होता है, जिससे यह मूल्यांकन किया जाता है कि दुनिया भर में होने वाली दैनिक घटनाओं के बारे में आकांक्षी कितना जागरूक है। आपकी तैयारी को पूरा करने के लिए, हम आपको पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का संकलन प्रदान कर रहे हैं।

Weekly Current Affairs September 2022 | साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 17 सितंबर से 25 सितंबर 2022

Red Panda/ weekly current affairs

17 सितंबर को विश्व आरोग्य सुरक्षा दिवस मनाया गया यह वर्ष 2019 से मनाया जा रहा है । इसी दिन अंतरराष्ट्रीय रेड पांडा दिवस भी मनाया जाता है ।

21 सितंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया यह 1981 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित किया गया था । इस वर्ष की थीम ” End racism, Build peace” रही । इसी दिन विश्व अल्जाइमर दिवस भी मनाया गया इसे 21 सितंबर 1994 से मनाया जा रहा है ।

सप्ताह की प्रमुख खबरें

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार भारत के अदानी ग्रुप के चेयरमैन श्री गौतम अदानी विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, उन्होंने अमेजॉन के संस्थापक श्री जैफ बेजॉस को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया ।

चीन और संयुक्त अरब अमीरात ने आगामी मून रोवर मिशन के लिए साझेदारी की ।

NASA moon mission/Weekly current affairs

चैस खिलाड़ी प्रणव आनंद भारत के 76 वें ग्रैंड मास्टर बने ।

बेहतर कार्य स्थान के मामले में भारत के एकमात्र बैंक फेडरल बैंक ने वर्ष 2022 में एशिया में 63 वा स्थान हासिल किया ।

दिल्ली और पंजाब की राज्य सरकारों ने खरपतवार जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पूछा बायो डी कंपोजर को 5000 एकड़ जमीन में उपयोग में लाने के लिए साझेदारी की । इससे दिल्ली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा ।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया । इससे पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था ।

21वीं ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम का आयोजन 23 सितंबर 2022 को पिट्सबर्ग, पेंसिलवेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र प्रसाद ने इस फोरम में भारतीय दल का नेतृत्व किया ।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर असद रॉफ़ का निधन 66 वर्ष की आयु में हृदय आघात पाकिस्तान के लाहौर में हुआ।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंडमान एवं निकोबार दीप समूह को भारत का प्रथम स्वच्छ सुजल प्रदेश घोषित किया। उन्होंने इसका प्रमाण पत्र अंडमान एवं निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी को हस्तांतरित किया।

मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन वीरेन सिंह ने “CM da Haisi” नामक वेब पोर्टल लांच किया जिसका अर्थ मुख्यमंत्री को सूचना देना है ।

32 वर्ष की सेवा के पश्चात भारतीय नेवी ने आई एन एस आ जाए को सेवानिवृत्त किया।

वरिष्ठ अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सेक्रेटरी का पद संभाला।

कॉमेडियन श्री राजू श्रीवास्तव का लंबे समय से चल रहे इलाज के पश्चात निधन। उन्होंने कई भारतीय फिल्मों में भी काम किया है और वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष भी थे।

36 वन वेब उपग्रहों इसरो के सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र से जीएसएलवी मार्क 3 से प्रक्षेपित किया जाएगा। यह सभी ग्रह सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र में पहुंच चुके हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने श्री रामा सुब्रमण्यम गांधी को यस बैंक के कार्यकारी चेयरमैन की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी है। वह 3 वर्ष के लिए इस पद पर बने रहेंगे।

भारत सरकार ने टाटा संस के चेयरमैन श्री रतन टाटा, भूतपूर्व कोर्ट के न्यायाधीश श्री के टी थॉमस एवं श्री करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी नियुक्त किया।

Ratan Tata/Weekly current affairs

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने वित्त वर्ष 2022 23 के दौरान भारत की अनुमानित विकास दर को 7.2% से घटाकर 7% कर दिया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2022 को नेशनल कांफ्रेंस ऑफ एनवायरनमेंट मिनिस्टर का शुभारंभ गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र की लक्ष्मी कोऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस को पर्याप्त पूंजी की कमी के कारण निरस्त कर दिया। 

CURRENT AFFAIRS

Pratiyogita Darpan September 2022 download in hindi pdf | Monthly-Current-Affairs-Magazine-Pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *