RRC Recruitment 2022: रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालयों व मंडलों में स्कॉउट्स (प्रहरी) व गुआर्ड्स (रक्षक) क्वोटा वर्ष 2019-2020 के अंतर्गत समूह ‘स’ व समूह ‘द’ में 08 पद रिक्तिपूर्ति के लिए सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ऐसे सभी अभ्यर्थी जो प्रहरी (स्कॉउट्स) व रक्षक (गुआर्ड्स) क्वोटा वर्ष 2019-2020 के अंतर्गत समूह ‘सी’ व समूह ‘डी’ वर्गों के अंतर्गत पदों के लिए आवश्यक अर्हताओं को पूर्ण करते हों, व आवेदन करने के लिए इच्छुक हों, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सुयोग्य अभ्यर्थी पीडीऍफ़ फाइल में सभी शैक्षणिक योग्यता, क्रीड़ा प्रमाणपत्र, आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से विधिवत निजी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 (24.12.2022) निर्धारित है।
RRC Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया विधि
आरआरसी (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार कार्यरत रेलवे कर्मियों और रेलवे संगठन के अर्ध-सरकारी कार्यालयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ/आरआरसी भर्ती 2022 द्वारा अधिसूचित ग्रुप ‘सी’ पद के लिए पेय मैट्रिक्स लेवल 02 के लिए रुपए 1900 तथा ग्रुप ‘डी’ पद व प्राविधिक पदों के लिए पेय मैट्रिक्स लेवल 01 के लिए रुपए 1800 निर्धारित हैं।
आरआरसी भर्ती 2022 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालयों व मंडलों में स्कॉउट्स (प्रहरी) व गुआर्ड्स (रक्षक) क्वोटा वर्ष 2019 – 2020 ग्रुप ‘सी’ व ग्रुप ‘डी’ चयन प्रक्रिया एक लिखित परीक्षा व खेल में भागीदारी के निर्धात कुल 100 अंक व अंतिम परिणाम के उपरांत मेधा सूची व प्रलेख सत्यापन के आधार पर करेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालयों व मंडलों में स्कॉउट्स (प्रहरी) व गुआर्ड्स (रक्षक) क्वोटा वर्ष 2019 – 2020 अंतर्गत अधिकतम 60 अंकों के लिए एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के माध्यम से अधिसूचित पदों के लिए चयन करेगा। विभिन्न स्तरों पर प्राप्त खेल भागीदारी प्रमाणपत्रों के लिए 40 अंकों का भारांक।
आरआरसी भर्ती 2022 के लिए आवश्यक अर्हता निम्नलिखित हैं
नियोक्ता का नाम: रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज
नवरोहण का नाम: समूह ‘स’ व समूह ‘द’
नियुक्ति का नाम: प्रधान कार्यालयों व मंडलों में स्कॉउट्स/प्रहरी व गुआर्ड्स/रक्षक क्वोटा वर्ष 2019 – 2020)
रिक्त पद: 08 संख्या
वेतनमान:
ग्रुप ‘सी’ पद के लिए: पेय मैट्रिक्स लेवल 02 रुपए 1900
ग्रुप ‘डी ‘ पद के लिए: पेय मैट्रिक्स लेवल 01 रुपए 1800
अनिवार्य अर्हता:
ग्रुप ‘सी’ पद: पेय मैट्रिक्स लेवल 02 रुपए 1900
ग्रुप ‘डी’ पद: पेय मैट्रिक्स लेवल 01 रुपए 1800
आरआरसी भर्ती 2022 के अंतर्गत आयु (01.01.2023 तिथि पर)
ग्रुप ‘डी’ पद: पेय मैट्रिक्स लेवल 02 रुपए 1900 के अंतर्गत
शैक्षणिक योग्यता:
भारत सरकार द्वारा स्थापित विधि के अंतर्गत मान्यता प्राप्त परिषद् से न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट/माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कोई लिए कोई न्यूनतम अंक सीमा नहीं है। स्नातक व स्नातकोत्तर इत्यादि अभ्यर्थियों के लिए कोई न्यूनतमअंक सीमा नहीं है।
आयु सीमा (01.01.2023 तक):
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूयनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी की उच्चतम आयु सीमा में छूट।
प्राविधिक पदों के लिए:
भारत शासन द्वारा स्थापित विधि द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त उच्च विद्यालय (हाई स्कूल) / माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र (सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट अथवा एसएसएलसी) व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एडुकेशन) राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा राष्ट्रीय परिषद (स्टेट कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्रदत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राष्ट्रीय शिक्षु प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए।
स्कॉउट् (प्रहरी) पद के लिए अर्हता
आयु सीमा (01.01.2023 तक):
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूयनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी की उच्चतम आयु सीमा में छूट।
अ) राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त स्कॉउट्/गुआर्ड्स/रोवर/रेंजर अथवा हिमालय वुड बैज धारक होना अनिवार्य है।
ब) न्यूनतम विगत पांच वर्षों से स्कॉउट् व गुआर्ड् संगठन का सक्रिय सदस्य तथा वर्तमान में भी सक्रिय सदस्य रहा हो।सक्रियता प्रमाणपत्र परिशिष्ट ‘सी’ के अनुरूप होना चाहिए।
स) राष्ट्रीय स्तर अथवा भारतीय रेलवे स्तर तथा राज्य स्तर पर काम से काम 02 प्रतियोगिताओं में भाग लिया हो।
भारत शासन द्वारा स्थापित विधि द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त उच्च विद्यालय (हाई स्कूल) / माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र (सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट अथवा एसएसएलसी) व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एडुकेशन) राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा राष्ट्रीय परिषद (स्टेट कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्रदत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राष्ट्रीय शिक्षु प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए।
पेय मैट्रिक्स लेवल 01: रुपए 1800 के अंतर्गत लिए अर्हता:
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूयनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी की उच्चतम आयु सीमा में छूट।
भारत शासन द्वारा स्थापित विधि द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त उच्च विद्यालय (हाई स्कूल) / माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र (सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट अथवा एसएसएलसी) व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एडुकेशन) राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा राष्ट्रीय परिषद (स्टेट कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्रदत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राष्ट्रीय शिक्षु प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए।
आरआरसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
1) आरआरसी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2) आरआरसी भर्ती 2022 के निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
3) स्कैन किए गए हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के साथ स्व-सत्यापित शैक्षिक योग्यता तथा खेल प्रमाण पत्र व आवेदन शुल्क की पीडीएफ फाइल के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को निष्पादित करें।