LIC Jeevan Labh Scheme LIC जीवन लाभ स्कीम, 253 रुपये इस यौजना मे

[ad_1]

Last Updated On June 2, 2023

LIC Jeevan Labh Scheme: LIC हमारे देश की सबसे बड़ी जीवन बिमा कंपनी है, यह हर बार कुछ न कुछ स्पेशल अपने ग्राहकों के लिए निकालती रहती है । इस बार LIC ने LIC Jeevan Labh Yojana 2023 लांच की है जिसमे आप मात्र 253 रूपए प्रतिदिन लगाकर 54 लाख का लाभ उठा सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी योजना “LIC जीवन लाभ स्कीम” के बारे में बताने वाले हैं । इसमें आपको कैसे रजिस्ट्रेशन करना है और कैसे इसमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी ।

Overview of LIC Jeevan Labh Scheme

Organisation:Bhartiya Jeevan Bima Nigam
Scheme:LIC जीवन लाभ स्कीम
Beneficiary:भारत के नागरिक
Invest Amount:253 रूपए
Maturity Years:25 साल
Official Website:

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी क्या है?

आपको बता दें कि यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है, जिसमे आपको सेविंग और सेफ्टी दोनों का लाभ मिलता है । इसमें आप हर महीने कुछ राशी जमा करवाके सेविंग भी कर सकते हैं और दुर्घटना के समय भी यह पालिसी आपका साथ देती है । इसमें मात्र 253 रूपए प्रतिदिन लगाकर 25 साल तक इसे 54 लाख में बदला जा सकता है । यह LIC जीवन लाभ स्कीम एक नों लिंक्ड पालिसी है जो शेयर बाजार से लिंक नहीं है अत: इसके ऊपर शेयर मार्किट का कोई असर नहीं होता है और इसे सुरक्षित माना जाता है । आप अगर आज से ही इसमें 253 रूपए लगाकर शुरुआत करते हैं तो इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर आपको लगभग 54 लाख की मेच्योरिटी राशी मिलेगी ।

253 रूपए लगायें और पायें ₹5400000 रूपए 

देखिये आप सभी जानते ही हैं कि LIC हमारे देश की सबसे भरोसेमंद और महत्वपूर्ण जीवन बिमा कंपनी है । यह पिछले कई दशकों भारत के लोगो को जीवन बिमा पालिसी देती आ रही है । अभी हाल ही में कंपनी ने LIC Jeevan Labh Scheme शुरू की है जिसका फायदा भी भारत के लोगों को उठाना चाहिए । इस यौजना में अगर आप 25 साल तक 253 रूपए लगाते हैं तो जब यह पालिसी मेच्योर होगी तब इसकी मेचोरिटी पर आपको ₹ 5400000 मिलेंगे । इस यौजना में आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते। आपको बता दें कि LIC जीवन लाभ स्कीम में participate करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन देना होगा । जिसकी जानकारी हम निचे देने वाले हैं ।

LIC जीवन लाभ स्कीम में निवेश करने का तरीका

अगर आपका LIC में खाता है तो आप इस यौजना में आसानी से निवेश कर सकते हैं और अगर आपका खाता नहीं है तो सबसे पहले आप अपनी नजदीकी LIC शाखा में जाकर निवेश के लिए LIC का खाता खोल लें ।

  • LIC Jeevan Labh Yojana 2023 में निवेश करने के लिए आपको अपनी शाखा में जाना होगा ।
  • LIC के स्टाफ से इस यौजना से सम्बंधित आवेदन पत्र को प्राप्त कर लें ।
  • इस आवेदन पत्र में आपको आवश्यक जानकारियां जैसे आपका नाम, उम्र, पता एवं अन्य जानकारियां भरनी है जो आपसे पूछी जाएँ ।
  • अब इस फॉर्म को अच्छे से चेक कर लीजिये । अगर कोई त्रुटी है तो इसे अभी इसी समय ठीक कर लीजिये ।
  • इसके बाद एप्लीकेशन के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को लगायें ।
  • अब इसे कार्यालय में जमा करवा दीजिये और एप्लीकेशन भरने के साक्ष्य के रूप में रशीद प्राप्त कर लें।

LIC जीवन लाभ स्कीम आवश्यक डाक्यूमेंट्स और अहर्ताएं 

इस यौजना में भाग लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है । अगर आपके पास भारत की नागरिकता है तो आप इस LIC स्कीम में भाग लें सकते हैं । साथ ही यौजना में भाग लेने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष ही होनी चाहिए । इससे कम या अधिक उम्र के भारतीय नागरिक इसमें रूपए इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं ।

चलिए अब इसमें चाहने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूचि आपको उपलब्ध करवाते हैं । जिनको आपको फॉर्म के साथ लगाना आवश्यक है –

  1. आधार कार्ड
  2. PAN कार्ड
  3. आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. LIC पासबुक
  5. OTP एवं अन्य सूचनाओं के लिए मोबाइल नंबर
  6. पहचान का अन्य डॉक्यूमेंट जैसे वोटर id कार्ड आदि भी मान्य है ।

इसे भी पड़े:

LIC जीवन लाभ स्कीम के फायदे

इस यौजना में participate करते ही आपको निम्न लाभ प्राप्त होते हैं । यह सेविंग और सुरक्षा दोनों का एक अच्छा विकल्प है । अर्थात यौजना में भाग लेते ही आपकी जीवन बिमा भी हो जाती है जो निवेश करते ही अगर कोई दुर्घटना होती है तो आपको सहायत राशी अर्थात पॉलिसी होल्डर की डेथ पर सम एश्योर्ड का फायदा भी मिलता है –

  • इस स्कीम में भाग लेने पर आपको सेविंग और सुरक्षा दोनों का लाभ मिलता है ।
  • LIC जीवन लाभ स्कीम में अगर आप 253 रूपए का प्लान खरीदते है तो इसके लिए आप महीने के रूपए 7700 एक साथ भी जमा करवा सकते हैं ।
  • आपको बता दें कि यह स्कीम की राशी दैनिक है अत: मंथली 7700 रूपए आपको जमा करवाने होते हैं ।
  • अगर आपने इस प्लान को 25 साल के लिए सब्सक्राइब किया है तो स्कीम की मेच्योरिटी पर आपको 54.50 लाख रूपए का राशी मिलता है ।
  • इस यौजना में भाग लेने से आपको निवेश के साथ सेविंग का भी अच्छा मौका मिलेगा । आप महीने के रूपए 7700 बचा सकते हैं और साल के 92,400 रूपए जमा होंगे ।
  • इसी प्रकार प्रतिवर्ष 92,400 रूपए जमा करवाने पर 25 वर्ष में आपके कुल 23,10,000 रूपए जमा होते हैं ।
  • अब अगर आपने 25 वर्ष तक इसे मेच्योर होने दिया तो आपको 23,10,000 से भी डबल से ज्यादा लगभग 5400000 लाख रूपए मिलेंगे । जिससे आपका अच्छा विकास होगा ।

Conclusion

यह LIC की यौजना बहुत ही फायदेमंद है । अगर आप मंथली 7700 रूपए जमा करवाने में समर्थ है तो यह आपके भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश साबित हो सकता हैं । सबसे महत्वपूर्ण यह है कि SIP और म्यूच्यूअल फण्ड की तरह इसे मार्किट में होने वाले उतार – चढाव भी प्रभावित नहीं करते । इसलिए यह एक सुरक्षित निवेश यौजना है हमारा मानना है कि इसमें आपको जरुर निवेश करना चाहिए ।

Disclaimer :  sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे  द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।

[ad_2]