01. Lata Mangeshkar Passed Away: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का निधन, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक
Lata Mangeshkar Passed Away: लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था.
Lata Mangeshkar Passed Away: प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 06 फरवरी 2022 को मुंबई में निधन हो गया. वे 92 साल की थीं. उन्हें जनवरी में कोविड-19 संक्रमित होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था.
भारत सरकार ने दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय ध्वज को उनकी याद में दो दिनों तक आधा झुकाया जाएगा. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. लता मंगेशकर के परिवार का कला से रिश्ता रहा, उनके पिता कलाकार थे.
लता मंगेशकर ने साल 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.
उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अतिरिक्त उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण एवं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
लता मंगेशकर ने अपना पहला हिंदी फिल्मी गाना साल 1949 में आई फिल्म ‘महल’ हेतु गाया था. इस फिल्म में उनकी गायकी की काफी तारीफ हुई थी.
लता मंगेशकर ने अपने दौर के सभी बड़े म्यूज़िक डायरेक्टर्स के साथ काम किया, अनिल बिस्वास, शंकर जय किशन, नौशाद, एसडी बर्मन समेत अन्य सभी बड़े नामों के साथ लता मंगेशकर ने गाना गाया.
लता मंगेशकर को फिल्मे देखना भी बहुत अच्छा लगता था. उनकी सबसे पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म-द किंग ऐंड आई थी. उन्होंने एक बार बताया था कि उन्होंने ये फिल्म कम से कम 15 बार देखी थी. उनकी दूसरी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म सिंगिंग इन द रेन थी.
उनकी जादुई आवाज के भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं. लता मंगेशकर को साल 1979 में ब्रिटेन के विश्व प्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हॉल में रेन ऑर्केस्ट्रा के साथ गाने का भी अवसर मिला था. वो ऐसा अवसर पाने वाली पहली भारतीय थीं. Read Continue
02. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण किया
03. प्रधानमंत्री ने अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोहों का भी शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद के पाटनचेरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) परिसर का दौरा किया और आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने पादप संरक्षण पर आईसीआरआईएसएटी के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और आईसीआरआईएसएटी के रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन किया। ये दो सुविधाएं एशिया और उप-सहारा अफ्रीका के छोटे किसानों को समर्पित हैं। प्रधानमंत्री ने आईसीआरआईएसएटी के विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए लोगो का भी अनावरण किया और इस अवसर पर जारी एक स्मारक डाक टिकट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल श्रीमती तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और श्री जी. किशन रेड्डी भी उपस्थित थे।
04. वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को कप्तान यश धुल की अगुवाई में भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम छपवाया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए. टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया.
05. Republic Day Parade 2022: गणतंत्र दिवस परेड 2022 (Republic Day Parade 2022) की सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी के रूप में उत्तर प्रदेश को चुना गया है. महाराष्ट्र ने लोकप्रिय पसंद श्रेणी (पॉपुलर चॉइस कैटेगरी) में यह मुकाम हासिल किया है. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बीच सीआईएसएफ को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल चुना गया.
गणतंत्र दिवस परेड 2022 के दौरान भारतीय नौसेना को सेवाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल के रूप में चुना गया. वहीं पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में भारतीय वायु सेना की जीत हासिल की. इसी के साथ शिक्षा मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंत्रालयों के बीच संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
06. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन को लेकर टैक्स लगाने का फैसला किया गया है. इसके तहत क्रिप्टो से होने वाली आय पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि वर्चुअल डिजिटल असेट्स के टैक्सेशन में बदलाव किया गया है. ऐसी किसी भी प्रॉपर्टी के ट्रांसफर पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.