President Election in India : – एक लोकतांत्रिक एवं गणतंत्र राष्ट्र के लिए अपने मुखिया का चुनाव करना एक पर्व की तरह होता है/ भारत में भी चुनाव आयोग द्वारा 16 वे राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा के साथ ही चौराहों और नुक्कड़ पर अपने नए मुखिया के नामों पर चर्चाएं तेज हो गई है/ वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद इसी महीने जुलाई में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, अतः नियमों के अनुसार भारत को अपने नए राष्ट्रपति का चुनाव इसी महीने करना है।
भारत एक गणतंत्र राष्ट्र है, जिसका अर्थ है की राष्ट्राध्यक्ष चुनाव इसके नागरिकों के द्वारा ही किया जाता है। भारत में राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका थोड़ा भिन्न है, और इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 55 में वर्णित है। यह एक अप्रत्यक्ष चुनाव है। संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार राष्ट्रपति अथवा उपराष्ट्रपति यह निम्नलिखित प्रमुख मानक तय किए गए हैं–
Eligibility for President | राष्ट्रपति पद के लिए योग्यता
(i) भारत का नागरिक हो।
(ii) कम हम 35 वर्ष की आयु हो।
(iii) सभा अथवा राज्य सभा सदस्य के चुनाव वाली समस्त शर्तें पूरी करता हो।
(iv) भारतीय सरकार के अधीन कार्यरत ना हो।
Suffrage for Presidential Election | राष्ट्रपति चुनाव के लिए मताधिकार
राष्ट्रपति चुनाव के लिए निम्नलिखित चयनित सदस्यों को मताधिकार प्राप्त होता है एवं उनके मतों का मूल्य भी अलग अलग होता है, जिस का सूत्र अग्र लिखित है–
(i) लोकसभा सभा के सदस्य (2022 के चुनाव में कुल संख्या 776).
(ii) राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के चयनित विधायक (2022 के चुनाव में कुल संख्या 4033).
विधायक के मत का मूल्य = राज्य की कुल जनसंख्या( 1971 के अनुसार / कुल चयनित विधायकों की संख्या x 1000
उदाहरण के लिए आंध्र प्रदेश कुल जनसंख्या 27800586 (1971 के अनुसार) तथा कुल चयनित विधायकों की संख्या 175 सूत्र के अनुसार
एक विधायक के मत का मूल्य=27800586/175x 1000= 158.86
या लगभग 159 अर्थात आंध्र प्रदेश के एक विधायक मत का मूल्य 159 मतों के बराबर होगा।
संसद सदस्यों के मत का कुल मूल्य = समस्त राज्यों के चयनित कुल विधायकों के मतों का मूल्य/ कुलचे ने तो सांसदों की संख्या (लोकसभा+राज्यसभा)
Former President of India | भारत के पूर्व राष्ट्रपति
१) डॉ राजेंद्र प्रसाद (26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962)
२) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (13 मई 1962 से 13 मई 1967)
३) डॉ जाकिर हुसैन (13 मई 1967 से 3 मई 1969)
४) श्री वीवी गिरी( 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974)
५) श्री फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977)
६) डॉक्टर बी डी जत्ती (11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977)
७) श्री नीलम संजीव रेड्डी (30 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982)
८) श्री ज्ञानी जेल सिंह (25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987)
९) श्री आर वेंकटरमन (25 जुलाई 1987 से जुलाई 1992)
१०) डॉ शंकर दयाल शर्मा (6 जुलाई 1992 से जुलाई 1997)
११) श्री के आर नारायण (25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002)
१२) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (25 जुलाई 2002 से 24 जुलाई 2007)
१३) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (25 जुलाई 2007 से 24 जुलाई 2012)
१४) श्री प्रणब मुखर्जी (25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017)
१५) श्री रामनाथ कोविंद (25 जुलाई 2017 से अब तक )
वर्तमान में सत्ता पक्ष राजग के द्वारा झारखंड की गवर्नर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को तथा विपक्ष के द्वारा पूर्व विदेश मंत्री श्री यशवंत सिन्हा को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा एवं 21 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी।