Last Updated On June 30, 2023
श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। भारत और राज्य सरकारें ऐसे मजदूरों को जो भी आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाती है उसके पैसे श्रम कार्ड में डाले जाते हैं। E Shram कार्ड में ₹1000 की राशि डाली जा रही है, अगर आपने भी E श्रम कार्ड बना रखा है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पर हम आपको दो ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप E Shram Card payment status को चेक कर सकेंगे।
➡️ E Shram Card पेमेंट check: Overview
टाइटल | E Shram Card Payment Status: इन 2 तरीकों से चेक करें आपके ₹1000 आए या नहीं |
पोस्ट टाइप | इनफॉर्मेटिव |
कार्ड का नाम | E Shram Card |
टाइप ऑफ कार्ड | डिजिटल |
पेमेंट टाइप | ऑनलाइन |
स्टेटस | वेटिंग |
स्कीम डिटेल्स | सरकारी योजना |
➡️ क्या है E Shram Card Payment Status Check?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जहां पर उनको सभी बेसिक सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। E Shram कार्ड में भारत सरकार और राज्य सरकारें डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकती हैं और यह पैसा सीधा आपके अकाउंट में आ जाता है।
जब भी किसी स्कीम के अंतर्गत सरकार ऐसा कोई भुगतान करने वाली होती है तो इसकी एक लिस्ट जारी होती है। जिन मजदूरों ने श्रम कार्ड के लिए रजिस्टर किया हुआ होता है उन सभी को सरकार यह पैसे ट्रांसफर करती है। जब भी ऐसी योजना का नाम अनाउंस होता है, यह पेमेंट आपके खाते में कब तक आएगा, E Shram Card payment status, E Shram 1000 check online जैसे सवाल सभी मजदूरों की तरफ से होते हैं।
आज सभी श्रमिकों के पास में डिजिटल सुविधा यानी मोबाइल फोन उपलब्ध है। और अगर किसी मजदूर के पास में यह सुविधा नहीं है तो वह कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसको उपयोग कर सकता है। राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार समय-समय पर श्रम कार्ड योजना के तहत कुछ ना कुछ आर्थिक सहायता देती रहती है।
E Shram Card में यह पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं। जिनका उपयोग आप अपनी दैनिक जरूरतों के लिए कर सकते हैं। श्रम कार्ड के पैसे कब तक आएंगे इसको चेक करने के बहुत से तरीके हैं। लेकिन यहां पर हम ऐसे दो आसान तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे आप घर बैठे ही Shram Card 1000 payment deposit स्टेटस देख सकेंगे।
पहला तरीका है उमंग एप्लीकेशन से Shram Card 1000 चेक करना और दूसरा है ऑफिशल वेबसाइट पर जाके E Shram Card payment चेक करना।
➡️ उमंग ऐप से कैसे करें E Shram Card 1000 rs status चेक
उमंग एप्लीकेशन डिजिटल इंडिया योजना के तहत शुरू की गई एप्लीकेशन है जिस पर आप बहुत सारी सरकारी योजनाओं के बारे में जान सकते हैं। श्रम कार्ड योजना के ₹1000 आपके खाते में आए हैं या नहीं यह जानने के लिए भी उमंग एप्लिकेशन का उपयोग किया जा सकता है। Shram card 1000 payment check करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स है, इन्हे फॉलो करके बड़ी आसानी से आप ₹1000 आपके खाते में आए हैं या नहीं यह चेक कर पाएंगे।
- सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप में उमंग एप्लीकेशन या इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें
- यहां पर आपको लॉगइन करना होगा, जिसके लिए आपके पास दो विकल्प होंगे
- पहला ऑप्शन आप एमपिन के जरिए लॉगइन कर सकते हैं इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ में अपना पिन एंटर करना पड़ेगा
- दूसरा ऑप्शन में आपको ओटीपी की आवश्यकता होगी यानी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालने पर आपके पास ओटीपी आएगा इसे दर्ज करके आप उमंग एप्लीकेशन को लॉगिन कर पाएंगे
- यहां पर आपको क्रिएट अकाउंट का एक लिंक मिलेगा अगर आपने पहले क्रिएट नहीं किया तो अभी आपको अपना अकाउंट एड करना पड़ेगा
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको सर्च बार में पीएमएफएस सर्च करना रहेगा
- PMFS डायरेक्टली सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में डालने की सुविधा है
- इसका स्टेटस चेक करने से आपको पता हो जाएगा की E Shram card के 1000 रुपए आपके अकाउंट में आए हैं या नहीं
श्रम कार्ड की पेमेंट की है किस्त सरकार द्वारा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की जाती है। हो सकता है की फंड की कमी के चलते या कुछ अन्य कारणों की वजह से सभी श्रमिकों को एकसाथ इसका लाभ न मिले। इसलिए श्रम कार्ड योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का पता करने के लिए Shram Card payment status online देखते रहें।
➡️ Official वेबसाइट से करें अपने Shram Card payment को चेक
श्रमिक कार्ड के ₹1000 चेक करने का यह दूसरा तरीका है, इसके लिए आपको अपने राज्य या केंद्र सरकार की ऑफिशल वेबसाइट को यूज करके श्रम कार्ड ₹1000 ऑनलाइन चेक करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया है और इसकी ऑफिशल वेबसाइट upssb.in है। अगर आपने इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो बड़ी आसानी से आप E Shram Card 1000 Online Check कर सकते हैं।
➡️इन स्टेप्स को फॉलो करके करें Shram Card payment status चेक
- सबसे पहले upssb.in को ओपन कर ले
- अगर आपने इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो उसका रजिस्ट्रेशन कर ले
- यहां पर आपको भरण-पोषण भत्ता योजना का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा|
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद में एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा
- इस ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर जो श्रम कार्ड योजना के साथ रजिस्टर है उसको डालना है
- अब जैसे ही आप एंटर दबाएंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा
- ओटीपी को दर्ज करते ही श्रम कार्ड योजना के पैसे चेक करने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा।
- यहां पर आप E Shram Card के 1000 रुपए का status देख सकते हैं
श्रम कार्ड योजना गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई सरकार की एक अच्छी पहल है। इसका लाभ लेने के लिए आपको योजना के बारे में सारी जानकारी लेकर केंद्र और राज्य सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। तभी आप इस योजना के लाभ जैसे Shram Card 1000 पेमेंट आदि का फायदा उठा सकते हैं।
➡️ निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको सरकार द्वारा हाल ही में राशन कार्ड को लेकर जारी किए गए नए नियम के बारे में बात की है अब हमें उम्मीद करते हैं की आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया होगा आज के हमारे इस लेख के बारे में आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और अगर आप भी हमारी तरह केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा आम लोगों के लिए जारी की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं तो जुड़े रहिये हमारी इस वेबसाइट के साथ धन्यवाद।